सोमवार, 6 सितंबर 2021

तितली रानी

तितली 
--------------------------
रंग-रंग की प्यारी तितली,
बच्चों के मन को भाती हो।
जब-जब पास बुलाते तुमको,
तुम दूर-दूर क्यों जाती हो।।

क्यों रोज सबेरे उठ जाती हो,
बगिया की सैर लगाती हो।
कभी बैठती डाल पात पर,
क्यों फूलों पर मंडराती हो।।

हम बच्चों की प्यारी तितली,
इतने रंग कहाँ से लाई हो।
कितने सुंदर पंख तुम्हारे,
कौन देश से आई हो।। 
कैलाश मण्डलोई "कदंब"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

घर और उसका प्रभाव-बच्चों में संस्कार दे

     मनुष्य के विकास को ले कर एक बार एक प्रयोग किया गया. दो बच्चों को उन के जन्मते ही घने जंगल में गुफा के भी...